कारोबारी को जबरन उठाकर लाई पुलिस, 70 करोड़ रुपए लोन बकाया

2019-08-31 144

इंदौर. लोन नहीं भर पाने के बाद घर पर कब्जा करने पहुंची पुलिस को कारोबारी को जबरन बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने कारोबारी के हाथ-पैर पकड़कर उन्हें गाड़ी में डाला और फिर घर पर बैंक को कब्जा दिलवाया। दो दिन पहले भी बैंक की 70 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए प्रशासन की टीम कारोबारी के यहां पहुंची थी। यहां बंगले पर कब्जा लेना था, पर परिजनों ने घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी समझाइश के बाद परिजनों को एक दिन की मोहलत दी गई कि घर खाली कर दें। यह बैंक को सौंपा जाएगा। हालांकि तहसीलदार आनंद मालवीय के साथ गई टीम ने बाद में प्लाॅट, दुकान व ऑफिस पर कब्जा ले लिया था।